छत्तीसगढ़: मां के बारे में ये बात सुनकर आग बबूला हुआ नाबालिग बेटा, पिता के ऊपर गैस सिलेंडर पटककर ले ली जान

जशपुर. सोमवार (18 जनवरी) को 40 वर्षीय महिला ने मनोरा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 जनवरी के शाम को लगभग 6 बजे इसके पति के साथ खाना समय पर नहीं बनाने को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ था. पति द्वारा मारपीट कर घर से भगा देने पर वह पड़ोस में चली गई, उसी दौरान लगभग 7 बजे उसका छोटा पुत्र उम्र 14 वर्ष घर में आकर अपने पिता से मॉं के संबंध में पूछा, तो पिता ने बताया कि तुम्हारी मॉं को घर से निकाल दिया हूं, इसी बात पर गुस्से में आकर 14 वर्षीय बालक ने घर में रखे खाली गैस सिलेण्डर को उठाकर अपने पिता के सिर में पटककर मारकर हत्या कर दिया.

बालक के पहने हुए जैकेट जिसमें खून लगा हुआ था. उस जैकेट एवं कुछ कपड़े को अपने 02 अन्य अपचारी साथियों के साथ मिलकर जलाकर नष्ट कर दिया. घटना के अगले दिन मृतिका की पत्नी की रिपोर्ट पर चौकी मनोरा में धारा 302, 201, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. जिसकी जांच के दौरान चौकी मनोरा पुलिस स्टॉफ द्वारा पता-तलाश कर उक्त तीनों अपचारियों से घटना के संबंध में पूछताछ उपरांत किशोर न्याय बोर्ड जशपुर के समक्ष पेश किया गया. इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक इन्द्रजीत बंजारे, मनोज जांगड़े, अशोक मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही.