पूर्व सीएम की बेटी ने SSG पर लगाया उत्पीड़न का आरोप.. कहा – सुरक्षा के नाम पर मेरी आज़ादी को नहीं कुचला जा सकता

फ़टाफ़ट डेस्क. पीडीपी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एसएसजी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इल्तिजा ने कहा है गृह मंत्रालय को मेरे जैसी लड़कियों पर नजर रखने की बजाय अपने संसाधनों को अन्य महत्वपूर्ण मामलों में इस्तेमाल करना चाहिए. इससे टैक्स देने वाले लोगों के पैसों का सदुपयोग होगा.

इल्तिजा का आरोप है कि एसएसजी, आईबी और सीआईडी जैसी एजेंसियां उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. इल्तिजा ने अपने ट्वीट में कहा है कि मेरे साथ हाथापाई और मुझे गैरकानूनी तरीके से नजरबंद किए जाने के बाद गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने वाली एसएसजी मेरा उत्पीड़न कर रही है.

सुरक्षा के नाम पर मेरी आजादी को कुचला नहीं जा सकता. हाल ही में पकड़े गए जेके पुलिस के डीएसपी का उदाहरण देते हुए इल्तिजा ने कहा कि मैं इन लोगों के बिना ही सुरक्षित हूं..