जांजगीर चाम्पा। के एस के महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड नरियरा के पंजीकृत श्रमिक संगठन छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के महामंत्री बलराम पुरी गोस्वामी के ऊपर कारखाना प्रबंधन के आई आर विभाग में कार्यरत कर्मचारी राजेश्वर सिंह ने अचानक छुट्टी होने के समय गाली गलौज करते हुए धमकी पूर्वक मारपीट किया , जिससे श्रमिक नेता के दाएं हाथ के हथेली और दाएं पैर के घुटने एड़ी में चोट आई है, जिसके बाद राजेश्वर सिंह के विरुद्ध बलराम पुरी गोस्वामी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 294, 323 लगा कर जुर्म दर्ज किया गया है।
श्रमिको के वेतन बढ़ने से चंद लोगो को समस्या हो रही है – बलराम गोस्वामी
उक्त घटना के संदर्भ में श्रमिक नेता बलराम गोस्वामी ने बताया कि हमारे संघ के मांग पर अप्रैल 2022 में वेतन समझौता हुआ है जिसका वेतन भुगतान हो चुका है, और तय वेतनमान और पालिसी के हिसाब से सभी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिला है, किंतु फिर भी दुर्भावनापूर्ण तरीके से कारखाना प्रबंधन के आई आर विभाग में पदस्थ कर्मचारी अचानक अपने चेम्बर से बाहर आकर राजेश्वर सिंह ने वही के कर्मचारी लव सिंह और मेरा वेतन क्यो कम कर दिए कह कर गाली गलौज देते हुए धमकी पूर्वक मारपीट प्रारम्भ कर दिया जिससे मुझे गंभीर चोट लगा है, जिसके बाद दिनांक 24 मई को पुलिस थाना मुलमुला में प्रारंभिक सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराया हूं तथा कारखाना प्रबंधन को 25 मई को लिखित में शिकायत किया हूं, और पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर न्यायसंगत कार्यवाही की मांग किया हूं।
कारखाना के कर्मचारियों से लगातार मारपीट किया जा रहा है, कार्यवाही करे प्रबंधन- अध्यक्ष एचएमएस यूनियन
संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू ने बताया कि हमारे संघ के पदाधिकारियों के ऊपर 3 बार मारपीट की घटना घट चुकी है। प्रबंधन को ठोस कार्यवाही करने की मांग की गई है ताकि औद्योगिक शांति बनी रहे नही तो भविष्य में औद्योगिक अशांति निर्मित हो सकती है, जिसके लिए कारखाना प्रबंधन जिम्मेदार होगा, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल जी से मिलकर कारखाना में चलाए जा रहे गुंडाराज पर लगाम लगाने की मांग की गई है, जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मारपीट के विरोध मे श्रमिको ने प्रबंधन को घेरा-
25 मई को घटना के उपरांत जनरल पाली में सुबह 10 मजदूरों ने प्रबंधन से यह मांग किया है कि उक्त दोषी कर्मचारी के विरुद्ध न्यायसंगत कार्यवाही एवं आसामाजिक गुंडा प्रवृत्ति के लोगो के कारखाना में प्रवेश में लगाम लगाए।