कांग्रेस की दूसरी सूची मे कई बडे नाम. लेकिन रेणु जोगी का नाम गायब ! पढिए कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों की सूची !…

रायपुर..लंबे खींचतान के बाद आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी दूसरी सूची जारी करने की बात कही है. इधर कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी करने से पहले एक टेलीवीजन चैनल ने संभावितों की सूची जारी कर दी है . जिसमे कांग्रेस के बड़े नेताओं चरणदास महंत, भूपेश बघेल , टीएस सिहदेव समेत कुछ मौजूदा दौर के विधायकों के नामो पर पार्टी आलाकमान ने मुहर लगा दी है. वही इस लिस्ट में दिलचस्प बात तो यह है की पार्टी ने कोटा सीट से लगातार तीन बार विधायक रही रेणु जोगी का टिकट काट दिया है. पार्टी ने रेणु की जगह शैलेष पांडे को चुनाव मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ जहां दस से अधिक विधायकों के टिकट काटे जाने की बात थी. वो संभावित सूची मे नजर नहीं आया.

दरसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के आज दिल्ली से लौटते ही यह कहा था कि शाम तक प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हो सकती है . लेकिन अभी तक पुष्ट सूची तो जारी नहीं हुई पर संभावित उम्मीदवारो के नाम सामने आ गए हैं.

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस सम्भावित सूची में 40 नाम है..जिनमे मुंगेली सीट से राकेश पांडे,कोटा से शैलेष पांडे, मरवाही से गुलाब राज, साजा से रविन्द्र चौबे ,कवर्धा से मोहम्मद अकबर, दुर्ग(शहर) से अरुण वोरा, भिलाई (नगर) से देवेंद्र यादव,पाटन से भूपेश बघेल,भटगांव से पारसनाथ राजवाड़े, प्रतापपुर से प्रेमसाय टेकाम, चाम्पा से मोतिलाल देवांगन, शक्ति से चरणदास महंत, मस्तूरी से दिलीप लहरिया, अकलतरा से चुन्नीलाल साहू,भरतपुर सोनहत से गुलाब कमरों, मनेन्द्रगढ़ से विनय जायसवाल, पत्थलगांव से रामपुकार सिह, खरसिया उमेश पटेल, बिलाईगढ़ से चंद्रदेव राय, कसडोल महंत राम सुंदर दास, चन्द्रपुर रामकुमार यादव, पामगढ़ गोरेलाल बर्मन, राजिम से अमितेश शुक्ल,बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव, रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा, आरंग से शिव डहरिया, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा से पुरषोत्तम लाल कंवर, सीतापुर से अमरजीत भगत, अम्बिकापुर से टीएस सिहदेव, लुण्ड्रा से प्रीतम राम, सामरी से चिंतामणि महाराज, रामानुजगंज से बृहस्पत सिह,भाटापारा से सुनील महेश्वरी,डौंडीलोहारा से अनिला भेड़िया, धरमजयगढ़ से लालजीत राठिया, रामपुर से श्याम लाल,कुनकुरी से यूडी मिंज के नाम शामिल है..