ऐसा हुआ तो जोगी परिवार के सदस्य तीन अलग – अलग पार्टियों से नहीं लड सकेगें चुनाव. लिस्ट जारी होने के बाद होगा साफ!..

रायपुर…सूबे में विधानसभा चुनाव की टिकट के उलट फेर के बीच मतदान की तिथियां नजदीक आती जा रही है..वही सूत्रों के हवाले से निकलकर आ रही खबर के मुताबिक बिलासपुर जिले की कोटा सीट से रेणु जोगी की टिकट कटने वाली है..और उनकी जगह पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी को चुनाव मैदान में उतार सकती है..

बता दे की मौजूदा दौर में कोटा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक व छजका सुप्रीमो अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी को कांग्रेस ने दर किनार कर दिया है..विश्वस्त सूत्रों की माने तो चुनाव के इस बनते बिगड़ते समीकरण में कोटा सीट से तीन बार विधायक रही रेणु जोगी का टिकट इस बार पार्टी काटने जा रही है..या यूं कहें की पति पुत्र की बगावत का खामियाजा रेणु जोगी को भुगतना पड़ सकता है..

दरसल सूबे में दो चरणों मे विधानसभा चुनाव होने है..पहले चरण में 18 और दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने है..और जिन 72 सीटों पर 20 अक्टूबर को मतदान होने है..उन सीटों पर प्रत्याशी चयन के दौर में कांग्रेस में आम सहमति नही बन आई है..यही नही पार्टी आलाकमान ने सम्भावित उम्मीदवारों को प्रत्याशी चयन से पहले ही चुनाव की तैयारी करने के संकेत दे दिए है..