कस्टम मिलिंग नियमों का पालन नहीं करने वाले 16 राईस मिलर्स पर प्रशासन की ताबडतोड कार्रवाई..

अम्बिकापुर  शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन बाद भी जिले में 16 राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग कार्य नहीं किया गया है. जिसको देखते हुए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर एक्सन मोड पर आ गए हैं. और राईस मिलों की जाँच के बाद छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत जप्ती और विद्युत कनेक्शन काटने की कार्यवाही कर दी गई है.
कलेक्टर के मुताबिक 
कलेक्टर ने श्री मित्तर के मुताबिक शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं करने पर जिले के 7 राईस मिलर्स से धान एवं चावल आदि जप्त करने और 9 राईस मिलर्स का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है.  उन्होंने स्पष्ट किया है कि नियम विरूद्ध कार्य करने वाले राईस मिलर्स के खिलाफ समय-समय पर कार्यवाही की जाएगी।
किन किन मीलर्स पर कार्रवाई
खाद्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जाँच के बाद मेसर्स शीतला माँ एग्रो राईस मिल भिट्ठीकला से 624.40 क्विंटल धान, 17760.10 क्विंटल चावल एवं 14 क्विंटल खंडा जप्त की गई है। इसी प्रकार मेसर्स एस.आर. इण्डस्ट्रीज बटवाही में 700 क्विंटल धान एवं 250 क्विंटल चावल, मेसर्स शारदा राईस मिल अम्बिकापुर से 3130.10 क्विंटल धान एव 2390.28 क्विंटल चावल, मेसर्स जय माता दी गुड एवं खण्डसारी राईसमील से 160 क्विंटल धान, मेसर्स जय अम्बे राईस मिल से 520 क्विंटल धान एवं 30 क्विंटल चावल, मेसर्स जय अम्बे एग्रो टेक से 320 क्विंटल धान एवं 625 क्विंटल चावल, मेसर्स शिवम राईस मिल कण्ठी से 1200 क्विंटल धान एवं 25 क्विंटल चावल की जप्ती की गई है।
इन पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई
कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन नहीं कराने वाले राईस मिल मेसर्स बनभौरी राईस मिल अम्बिकापुर, मेसर्स जय अम्बे राईस मिल कान्तिप्रकाशपुर, जय अम्बे एग्रो राईस मिल कांतिप्रकाशपुर, लक्ष्मी राईसमील कण्ठी, मेसर्स माँ दुर्गा राईस मिल दरिमा, मित्तल राईस मिल कण्ठी, शिवम राईस मिल कंठी, मेसर्स  जय बंजारी ट्रेडिंग प्रतापगढ़ सीतापुर, सांवरिया राईस इण्डस्ट्रीस अम्बिकापुर का विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है.