इस दरगाह में चादर नहीं बल्कि चढ़ाई जाती हैं जलती हुई सिगरेट..!

दरगाह लोगों की श्रद्धा का केंद्र होती हैं बहुत से लोग वहां मन्नत मांगते हैं तो कई लोग वहां पर चादर आदि चढ़ाते हैं, पर क्या आपने किसी ऐसी दरगाह के बारे में कभी सुना है जहां पर लोग “जलती सिगरेट” चढ़ाते हैं, यदि नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी ही दरगाह के बारे में ही जानकारी देने जा रहें हैं आइए जानते हैं इस दरगाह के बारे में।

यह दरगाह भारत की राजधानी दिल्ली में है और यह काफी लोगों की श्रद्धा का केंद्र भी है। वैसे तो किसी भी दरगाह पर लोग सेहरा, चादर या फूल आदि चढ़ाते हैं पर इस दरगाह पर इन सभी चीजों के अलावा “जलती सिगरेट” भी चढ़ाई जाती हैं और यही इस दरगाह की खासियत है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है या चकित करती है। यह दरगाह “शरीफ हजरत ख्वाजा मोनुद्दीन चिश्ती ऊर्फ बरने वाला बाबा” की है जो की दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग से मालचा मार्ग के रास्ते में जानें पर आपको मिलती है, यह जंगल में अंदर की और स्थित है। वर्तमान में इस दरगाह के गद्दीनशीन एम.अली. खान साबरी हैं जो कहते हैं कि यह करीब 800 साल पुरानी दरगाह है और जो भी यहां दुआ करता है उसकी दुआ बाबा जरूर पूरी करते हैं। लोगों की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, पीवी नरसिंह राव और अनेक फिल्म कलाकर भी यहां दुआ मांगने आ चुके हैं। यह दरगाह सुबह 8 से शाम 6 बजे तक ही खुलती है और रात में बंद रहती है।

इसे भी पढ़े –

https://fatafatnews.com/%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%9C%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%88/