अंततः हटाएं गए आयोजनकर्ता.. मामला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समर कैंप में..प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों के उपेक्षा का…

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) सरकारी कार्यक्रमो में अधिकारियों की उपेक्षा का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है,कलेक्टर एचएल नायक ने इस मामले को गम्भीरता से लेते कार्यक्रम के आयोजनकर्ता राजीव गांधी शिक्षा मिशन के एपीसी नरेश ठाकुर को कार्यक्रम के आयोजन से हटा दिया है..हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस सम्बंध में कुछ भी बोलने -बताने से बचते नजर आ रहे है..इस खबर को “फ़टाफ़ट न्यूज डॉटकॉम”ने   कार्यक्रम मे SDM को ढूढंती रही कलेक्टर की आंखे…. लोगो ने लगाया आयोजनकर्ता पर उपेक्षा का आरोप …के शीर्षक से प्रमुखता से उठाया था..

दरसल 1 जून को जिले के रामानुजगंज में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन किया गया था..इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि आयोजनकर्ता ने कलेक्टर एचएल नायक समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था..लेकिन आयोजनकर्ता ने रामानुजगंज एसडीएम समेत पत्रकारों को की उपेक्षा की थी..जिसके बाद मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने इस मसले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी…