अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम करने..पुलिस ले रही कम्युनिटी पुलिसिंग का सहारा..

बलरामपुर जिले में अपराध के ग्राफ को कम करने पुलिस चलित थानों का आयोजन कर रही है,इसी के तहत सुदूरवर्ती थाना क्षेत्र कुसमी के अंतर्गत ग्राम तरैनी में चलित थाना का आयोजन किया गया,इस दौरान थाना प्रभारी एमडी देशमुख ने ग्रामीणों से पुलिस का सहयोग करने तथा आपराधिक घटनाओं से बचने की अपील की..

दरसल बलरामपुर जिले के सुदूर वनांचल में स्थित कुसमी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, एसडीओपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में ग्राम तरैनी में चलित थाने का आयोजन किया..इस दौरान चलित थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था और अपराध सम्बन्धित ग्रामीणों की जिज्ञासा को दूर किया..यही थाना प्रभारी एमडी देशमुख ने साईबर क्राइम बचने तथा ऐसे मामलों में पुलिस को सूचना देने का आव्हान किया।
इस अवसर पर कुसमी थाने के उपनिरीक्षक नसीमुद्दीन, आरक्षक रिंकू गुप्ता,सुमितअनुपमा, बहादुर राम समेत ग्रामीणजन भारी संख्या में मौजूद थे…