कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन को दी गई विदाई.. भावुक हुए मेनन

बलरामपुर- रामानुजगंज

कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन के बलरामपुर रामानुजगंज जिले से स्थानांतरण के बाद नगर पंचायत द्वारा आमंत्रण धर्मशाला में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एलेक्स पाल मेनन के आमंत्रण धर्मशाला प्रवेश करने पूर्व जोरदार आतिशबाजी एवं शैला नृत्य के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, एसडीएम डॉ. जगदीश सोनकर, सीईओ अजय त्रिपाठी, आरएसएस जिला संघ चालक सुभाष जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर एलेक्स पाल मेनन ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मुझे बलरामपुर रामानुजगंज जिले में कार्य करने का सुनहरा अवसर मिला। जिले के  विकास व जिले के नाम को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये मैने अपनी पुरा ऊर्जा का प्रयोग किया। मेरे नजर में पूरे जिले में नम्बर वन नगर पंचायत रामानुजगंज रहा है। मेरा प्रयास रहेगा कि रामानुजगंज नगर पंचायत पूरे प्रदेश में नम्बर वन का दर्जा हासिल करे। मैने कम समय में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को बेहतर एंव दुरूस्त करने का कार्य किया, वहीं जिले के हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये व भ्रष्टचार में लगाम लगाने के लिये प्रत्येक गांव को इंटरनेट से जोड़ कामन सर्विस सेंटर खुलवाया, ताकि ग्रामीणों को भटकना न पड़े व एक ही जगह से उन्हें सभी सुविधायें मुहैया हो सके। मैं रायपुर जा रहा हॅू पर मेरा रायपुर में ऑफिस एवं घर हर समय रामानुजगंज वासियों के लिये खुला रहेगा। मुझे रामानुजगंज वासियों से जो प्यार एवं सहयोग मिला वह मेरे लिये हमेशा यादगार रहेगा। मैने अपने कार्यकाल के दौरान किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की। मैं जानता था क िजो उसने गलती की है उसकी भरपाई कर उससे बेहतर कार्य कर सकता है और मैने वह कराया।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि कम समय में कलेक्टर अपनी पूरी ऊर्जा का प्रयोग इस पिछड़े जिले को आगे करने में  लगे रहे। हम लोगों के लिये गर्व की बात है कि कई क्षेत्रों में जिले का नाम प्रदेश एवं देश में चमका। श्री मेनन द्वारा जो नींव इस जिले के विकास के लिये रखी गई है उसका लाभ निश्चित रूप से जिले के हर एक व्यक्ति तक पहुंचेगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मरेे 40 वर्ष के राजनीतिक कैरियर में इतना ऊर्जा एवं क्षमतावान अधिकारी  नहीं देखा जो चैबिसो घंटे कार्य करने के लिये तैयार रहता हो। श्री  मेनन ने शासन के हर एक विभाग को दुरूस्त करने  का बेहतर कार्य किया।  इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरूण केशरी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उषा गुप्ता,  शैलेष गुप्ता, अजय केशरी, मनी पासवान, पवन गुप्ता, प्रमोद कश्यप,  द्वारिका पूरी, अजय केशरी, उमेश गहरवार, सुनील गुप्ता, जितेंद्र केशरी, बैजनाथ गुप्ता सहित नगरवासी उपस्थित थे।

धैर्य एवं हिम्मत कभी नहीं खोया-मेनन
अपने विदाई उद्बोधन के दौरान कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन भावुक हो गए। और उन्होने अपने चर्चित अपहरण की घटना का जिक्र करते हुये कहा कि जब मुझे नक्सली घेर लिए थे तो मुझे पहचानते भी नही थे । तब मैं जानता था कि ये मेरा अपहरण करेंगे या गोली मार देंगे। उन परिस्थति में भी मैंने हिम्मत एवं धैय बनाए रखा। मुझे जब वो अपहरण करके ले गए तो मैने उनके सामने समाचार पत्र और रेडियो की मांग रख भूख हड़ताल पर बैठ गया था,,  तो शाम तक मुझे रेडियो एवं समाचार पत्र मिला।