Tatapani Mahotsav 2023: CM बघेल 1 घण्टे रहेंगे तातापानी में.. करेंगे महोत्सव का शुभारंभ.. 975 करोड़ 47 लाख के विकास कार्यो की देंगे सौगात!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल के दो वर्षों बाद तातापानी महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है..जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जनवरी को करने बलरामपुर ब्लाक के तातापानी पहुँचने वाले है..वही तातापानी महोत्सव की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है..जिसका जायजा लेने खुद कलेक्टर विजय दयाराम के. सहित जिले के शीर्षस्थ अधिकारियों ने तातापानी का दौरा किया..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तातापानी महोत्सव में शामिल होंगे..इसके साथ ही मुख्यमंत्री 974 करोड़ 47 लाख के 1707 विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे ..मुख्यमंत्री बघेल सामूहिक कन्या विवाह योजनांतर्गत आयोजित किये जा रहे 501 जोड़ो के विवाह समारोह के साक्षी बनेंगे..इसके अलावा मुख्यमंत्री जिले के विकास कार्यो पर आधारित स्टालों के माध्यम से लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे..जिसके बाद वे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के खैरागढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे..इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया,स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिह टेकाम,महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया,संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज,सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्यमंत्री तातापानी महोत्सव में दूसरी बार मुख्य अतिथि के तौर सम्मिलित होंगे..इस दौरान मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में किये गए अपने 23 विकास कार्यो के घोषणाओं का शिलान्यास व 20 विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे..मुख्यमंत्री बघेल 14 जनवरी को धार्मिक मान्यताओं तथा जिले के धरोहरों में से एक तातापानी में लगभग एक घण्टे का समय व्यतीत करेंगे..

वही तातापानी महोत्सव 2023 की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं,स्थानीय कलाकारों व छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की गायिका आरु साहू व सुनील मानिकपुरी अपनी प्रस्तुतियां देंगे!..