स्व.राधेश्याम भवन का हुआ अनावरण..नगरवासियों का निर्णय हैं सच्ची श्रद्धांजलि!…

बलरामपुर (रामानुजगंज पृथ्वीलाल केशरी )नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक आठ के थाना रोड में स्थित वर्ष 2011-12 में निर्मित मीनी टाउॅन हॉल का नामकरण नगर के तत्कालीन समाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक विभिन्न पदो पर पाल क्षेत्र के नेतृत्व करने वाले कुशल व्यक्तित्व के धनी स्व.राधेश्याम जी जायसवाल की स्मृति में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल द्वारा सभी पार्षदो एवं जनप्रतिनिधियो के सहयोग से मिनी टाऊन हाल का नाम परिवर्तन करते हुए राधेश्याम भवन रखा गया। गौरतलब हैं जनसंघ के जमाने से पाल क्षेत्र के नेतृत्व करता स्व.राधेश्याम जी जयसवाल का गुड़गान आय दिन होते रहता हैं हमारे बीच उनका गुड़गान होता रहे इसके लिए नगर वासियों की ओर से नगर पंचायत में कई प्रस्ताव एवं सुझाव प्रस्तुत किय ग़य उसके बाद परिषद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव बना कर राज्य शासन को भेजा गया। स्वीकृति मिलने के बाद अनावरण समारोह का आयोजन स्व.राधेश्याम जी जयसवाल के जेष्ठ पुत्र अशोक जयसवाल एवं विनोद जयसवाल के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें नगरपंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल को साल श्रीफल एवं मुकट पहना कर सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व नगरपंचायत अध्यक्षो में बजरंग लाल अग्रवाल,गोपाल प्रसाद गुप्ता,सुरेश पाण्डेय,रमेश गुप्ता,आर.के.पटेल श्रीमती वैजन्ती सिंह को भी शाल एवं श्रीफ़ल से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नपाध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि स्व.राधेश्याम जी जायसवाल के द्वारा इस पाल क्षेत्र में जनसंघ एवं भाजपा पार्टी की नीव रखी गई थी। वे सदैव नगर एवं क्षेत्र विकास के लिए दलगत भावना से उपर उठकर कार्य किये। स्व.राधेश्याम जी जायसवाल के नेतृत्व में मैने राजनैतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में कई बार हिस्सा लिया हैं वे मेरे राजनैतिक गुरू रहे हैं। समाज के सभी वर्गो के बीच स्व.राधेश्याम जी जायसवाल ने अतुल्नीय योगदान दिया गया हैं,सामाजिक,धार्मिक,राजनैतिक सभी क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान को स्मृति में अजर-अमर बनाये रखने के उदेश्य से उक्त भवन का नाम बदलकर राधेश्याम भवन किया गया हैं। नगरवासियों के मंसा अनुरूप नगर पंचायत का यह निर्णय स्व.राधेश्याम जी जायसवाल के प्रति सच्ची श्रधांजली हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर वासियो की भावना के अनुरूप सभी वर्ग के लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राधेश्याम भवन शादी-विवाह जैसे सार्वजनिक एवं मांगलिक कार्यो के लिए सर्वसुविधायुक्त राधेश्याम भवन मात्र तीन हजार में उपलब्ध कराय जाएगा। उपस्थित मंचा सिन अतिथियों ने भी अपने अपने विचार स्व.राधेश्याम जी जयसवाल के प्रति व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ रमन अग्रवाल सहित सभी अतिथियों के द्वारा भारत माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ भूपेन्द्र बहादूर सिंह नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती उषा गुप्ता,जनपद पंचायत रामचन्दपुर अध्यक्ष श्रीमती इन्द्री आयाम,भाजपा जिला मंत्री श्रीमती शर्मीला गुप्ता,पार्षदो में श्रीमती रूपवंती जायसवाल,शैलेष गुप्ता,श्रीकृष्ण गुप्ता,उदय रवि,राजनाथ विश्वकर्मा,एल्डरमैन गोपाल गुप्ता,सहित नगरवासियों में कन्हैयालाल अग्रवाल,सुभाष जयसवाल,विपिन बिहारी सिंह,अशोक जैन,रमेश अग्रवाल,रफीक मास्टर,मुन्ना गुरूजी,नन्दू गुरूजी,एस.पी निगम, अरूण कुमार केशरी,अजय सोनी,दिलीप केशरी,कयूम खान,अजय केशरी,उमेश सिंह,द्वारिका पुरी,मणि पासवान,संतोष जायसवाल,दिलीप जयसवाल,अर्पित जायसवाल,अजय गुप्ता,जगन्नाथ गुप्ता,विनोद केशरी,सहित निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधियो,नगर की महिलाओं-पुरुषों की उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पार्षद शैलेष गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन विनोद जायसवाल के द्वारा किया गया।