राजपुर..सीएम करेंगे नाईट स्टे..विकास यात्रा के दौरान सीएम का प्रवास निर्धारित..

राजपुर(पूरन देवांगन) मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर राजपुर में जिले स्तर के अधिकारियों की आमद परस्त तेज हो गई है।अधिकारियों द्वारा नगर में मुख्यमंत्री के आगमन के साथ आमसभा व रात्रि विश्राम के लिए तैयारियां भी जोरो पर की जा रही है।कार्यक्रम में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारी सतत निगरानी में लगे हैं।इसी तारतम्य में थाना प्रभारी किशोर केवट एवं एएसआई के पी सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिहाज से नगर के सभी व्यापारियों व होटल संचालको की देर शाम बैठक ली…
बैठक में थाना प्रभारी ने सभी व्यापारियों व होटल संचालको को निर्देशित करते हुए कहा कि होटलों व दुकानों के सामने दो पहिये व चार पहिये वाहनो की भीड़ न लगने दे यदि वाहन मालिक वाहन नही हटाते है तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दे अन्यथा होटल संचालको व व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।इसके अलावे दुकानों के समाने रखे समानों को तत्काल हटाने के लिये भी निर्देशित किया गया।वहीँ थाना प्रभारी किशोर केंवट ने मुख्यमंत्री के बलरामपुर जिले से राजपुर तक सड़क मार्ग से आने के कारण यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन के लिए नगर सिमा से पहले ही बड़ी वाहनों के आने जाने पर रोक लगाये जाने एवं मार्ग को डायवर्ट किये जाने की बात कही।
गौरतलब है कि 18 मई को मुख्यमंत्री जिले के गणेशमोड,बलरामपुर पस्ता होते हुए राजपुर में देर शाम पहुंचकर आमसभा को सम्बोधित करेंगे जिसके बाद नगर में ही रात्रि विश्राम पश्चात 19 मई को सुबह प्रेस वार्ता के बाद सूरजपुर जिले के लिये रवाना होंगे।