राईस मीलो की जांच में निकले..खाद्य विभाग की टीम को मिलरों ने घेरा.. विवादित स्थिति में बेरंग लौटी टीम…

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के राजपुर में धान उठाव के पहले राइस मिलो का स्टॉक चेक करने जिला खाद्य अधिकारी की टीम ने 8 राईस मीलो में दबिश दी थी..और इस दौरान विभागीय टीम को मिलरों के विरोध का सामना कर पड़ गया..मिलरों का विरोध इतना बढ़ा की खाद्य विभाग की टीम बेरंग वापस लौट गई..

दरसल राज्य के अंतिम पड़ाव पर बसे जिले की राईस मीलो में समय -समय पर पड़ोसी राज्य झारखण्ड से धान लाकर खपाये जाने की सूचनाएं मिलती रही है..यही नही मीलो में पुराने धान और चावल का स्टॉक भी रखने की बाते सामने आती रही है.और यही वजह है की प्रदेश में चल रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के धान उठाव से पहले खाद्य विभाग की टीम ने राजपुर ब्लाक के मित्तल राईस मिल,धन्वंतरि राईस मिल समेत आठ राईस मिलो में दस्तक दी थी..जिसमे से 4 राईस मील बन्द पाए गए..
वही जब खाद्य विभाग की टीम मिलो की जांच कर पंचनामा की कार्यवाही में व्यस्त रहे..इसी दौरान धन्वंतरि राईस मिल में मिलरों ने खाद्य विभाग की कार्यवाही का विरोध कर दिया..विरोध इतना बढ़ा की मौके पर एसडीएम राजपुर आरएस लाल भी पहुँचे थे..लेकिन किसी प्रकार के सार्थक पहल के नही होने से जिला खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिह की नेतृत्व में निकली टीम बेरंग वापस लौट गई..

“स्टॉक चेक करने निकले थे..कोई बड़ी कार्यवाही नही हुई है..धान उठाव के पहले की जाने वाली यह आवश्यक कार्यवाही है..पर मिलरों की मनमानी की वजह से कार्य प्रभावित हुआ है”..

खुमेश्वर  सिह,जिला खाद्य अधिकारी, बलरामपुर