सैनिक स्कूल अम्बिकापुर का एन.सी.सी. ग्रुप कमाण्डर द्वारा निरीक्षण

अम्बिकापुर

सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में एन.सी.सी. के 134 सीनियर डिवीजन व 341 जूनियर डिवीजन के कैडेट है। सैनिक स्कूल के पाठ्यक्रम में एन.सी.सी. एक अनिवार्य हिस्सा है। ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर आई.जे.एस. चौहान, सेना मैडल व कर्नल संदीप कुमार, उप गु्रप कमांडार ने गत 08 सितम्बर को सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया । इस दौरान ब्रिगेडियर चौहान ने स्कूल के श्वनों का निरीक्षण के साथ स्कूल में होने वाली अन्य एन.सी.सी. व शैक्षिक गतिविधियों का निरीक्षण किया।

ब्रिगेडियर चौहान को एन.सी.सी. के 42 कैडेटों ने एक शानदार गार्ड ऑफ  ऑनर के द्वारा उनका स्वागत किया। इसके बाद ग्रुप कमाण्डर ने कैडेटो को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिये कैडेटो को प्रोत्साहित किया। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर से पिछले दो साल में 12 कैडेटों का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला पुणे में होने से ग्रुप कमांडर ने स्कूल के प्राचार्य गु्रप कैप्टन तरूण खरे, स्टाफ व कैडेटों को बधाई दी। इसके साथ ही ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर आई.जे.एस. चौहान ने संघ लोक सेवा आयोग की आगामी 18 सितम्बर को होने वाली परीक्षा के लिये कैडेटों को शुभकामनाये दी।