पुलिसकर्मियों के परिजनों के आंदोलन से जुड़े.. बर्खास्त आरक्षक को मिली हाईकोर्ट से जमानत…

बिलासपुर… पुलिसकर्मियों के परिजनों के आंदोलन को मजबूत करने वाले तथा पुलिसकर्मियों को संगठन बनाने के लिए प्रेरित करने वाले बर्खास्त आरक्षक राकेश यादव को आज हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है..पुलिस ने राकेश यादव के विरुद्ध राजद्रोह समेत आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था..

बता दे की जिले के बर्खास्त आरक्षक राकेश यादव को पुलिस ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन करने के और पुलिसकर्मियों के परिजनों को उकसाने के सम्बंध में मामला दर्ज गिरफ्तार किया था..पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे राकेश को सूरजपुर के एक फार्म हाऊस से गिरफ्तार किया था..

राकेश के परिजनों ने इससे पूर्व निचली अदालत में राकेश यादव के जमानत के लिए अर्जी लगाई थी..जहाँ से उक्त बर्खास्त आरक्षक की जमानत अर्जी निचली अदालत ने खारिज कर दी थी…
वही बर्खास्त आरक्षक राकेश के परीजनो ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था..और इस जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस आर सी एस सामन्त ने राकेश यादव को जमानत दे दी है…