नही हो रहा था नियम का पालन..तो कलेक्टर ने कर दिया लायसेंस रद्द..अब मच गया है हड़कम्प..

कांकेर..जिले में बतौर कलेक्टर ज्वाइन करते ही आईएएस रानू साहू ने मदर मेरी अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है..नर्सिंग होम एक्ट तहत कलेक्टर ने यह कार्यवाही की है…

बता दे की सूबे के स्वास्थ्य अमले में उच्च पद पर आसीन रही आईएएस रानू साहू ने एक पेंडिंग पड़े मामले में कार्यवाही की है..और उनकी इस कार्यवाही अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है..

दरसल जिले के मदर मेरी अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सो समेत कई खामियों को लेकर स्थानीय प्रशासन को एक शिकायत मिली थी..जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल का मुआयना किया था..इस दौरान जांच करने अस्पताल पहुँची टीम ने नर्सिंग एक्ट को दरकिनार कर संचालित किए जा रहे अस्पताल में ऑक्सीजन, डॉक्टरों और नर्सो के सम्बंध में कई खामियां उजागर की थी..तथा जांच टीम ने कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंप दी थी..उसके बाद से ही यह कयाश लगाए जा रहे थे की उक्त अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा..वही इस सम्बंध नव पदस्थ कलेक्टर ने आदेश जारी कर दी है..