खाद्य औषधि प्रशासन की छापामार कार्यवाही…जर्दायुक्त गुटखा के सैम्पल जप्त..

बलरामपुर जिले के राजपूर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए..जर्दा युक्त गुटखा जप्त कर जांच के लिए सैम्पल लिए है..
जिले में 18 वर्ष के कम उम्र के लोगो को जर्दा युक्त सामग्री बेचने पर प्रतिबंध लगाई गई है..जिसका पालन कराने के खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा की टीम जर्दायुक्त सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को समझाईश देने निकली थी..
इसी बीच खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा ने छापामार कार्यवाही करते हुए राजपुर के कुुसमी चौक स्थित जितेंद्र गुप्ता के  नथनी किराना स्टोर से खाद्य सुरक्षा के मानक अधिनियम 2006 के तहत जर्दायुक्त गुटखा राजश्री और शुद्ध प्लस का नमूना लिया है..जिसे खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की रायपुर स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है..

वही आज हुई इस कार्यवाही में रामकुमार लकड़ा,स्वम्बर कुशवाहा,सन्तोष सोनवानी समेत विभागीय कर्मचारी शामिल थे..