इंडो-भूटान ताईक्वांडो में सरगुजा के हर्षित ने जीता गोल्ड मेडल…

अम्बिकापुर 

भूटान में आयोजित इंडो-भूटान इंटरनेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में शहर के ब्लैक बेल्ट सेकेण्ड डॉन हर्षित अम्बष्ट ने गोल्ड मेडल हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व में भी हर्षित कई प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं। इंडो-भूटान इंटरनेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 14 वर्षीय आयु वर्ग में शहर के 11 वर्षीय बालक हर्षित ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये फिर अपना दबदबा कायम रखा। ओपीएस स्कूल के कक्षा 7 वीं का छात्र 11 वर्षीय हर्षित अम्बष्ट पूर्व में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुका है। 28 व 29 मई को भूटान में आयोजित इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हर्षित ने भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व किया। इसमें उसने 14 वर्ष आयु वर्ग में फाईनल मुकाबला जीतकर भारत की तरफ से गोल्ड मेडल हासिल किया। इससे पहले कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी हर्षित ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। इस छोटी सी उम्र में इतनी सफलता प्राप्त करने के पीछे उनके पिता संजय अम्बष्ट की मेहनत व लगन है। हर्षित ने भी अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व कोच को दिया है।