आकार 2016 का शुभारंभ 6 जून से..

 

अम्बिकापुर

भारतीय विपणन विकास केंद्र के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष पुनः संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से आकार पारंपरिक शिल्प एवं कला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 8 विधाओं के साथ 6 जून से 15 जून तक स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल रोड अम्बिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का प्रशिक्षण 2 पालियों मे सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे एवं सायं 4.30 बजे से 7.30 बजे तक दिया जायेगा।

इस प्रशिक्षण शिविर में किसी भी उम्र  के बच्चे, महिलायें बालक एवं बालिकायें प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें उम्र की कोई बाधता नहीं है। इस प्रशिक्षण शिविर में ड्राइवर फ्लावर आर्ट, पैरा आर्ट, क्ले आर्ट, पेंटिंग, नृत्य, गोदाना आर्ट, भित्ती चित्र का प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तरीय ख्याती प्राप्त कला गुरूओं के द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये शहर के विभिन्न हिस्सों में आवेदन प्राप्त करने हेतु फार्म एवं पंजीयन केंद्र बनाया गया है, जिसमें संगम डेली नीड्स, बनारस रोड, सूर्या गारमेंट्स, थाना चैक, नारी निकेतन, मायापुर, किताब घर, स्टेडियम कॉम्पलेक्स, सलेक्शन हाउस देवीगंज रोड, अपूर्वा इंटरप्राईजेज, प्रतापपुर नाका, अग्रहरि फैंसी स्टोर्स नवापारा है।  कार्यक्रम समन्वयक योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि निश्चित ही प्रशिक्षणार्थियों को अपने जीवन में इस आकार पारंपरिक शिल्प एवं कला प्रशिक्षण शिविर का लाभ मिलेगा तथा यह भी सुनिश्चित है कि प्रतिवर्ष जून के प्रारंभ होते ही अम्बिकापुर के नागरिकों को आकार प्रशिक्षण शिविर का अत्यंत उत्सुकता के साथ इंतजार रहता है। आकार कला प्रशिक्षण शिविर निश्चित ही अम्बिकापुरवासियों के सभी वर्गों के बीच मन मस्तिष्क में विशेष स्थान बनाते हुये लोकप्रिय हो चुका है।