किसानों के लिए ख़ुशख़बरी.. 05 दिन बढ़ाई गई धान ख़रीदी की तारीख़.. कैबिनेट की बैठक में लिया गया फ़ैसला

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. प्रदेश में अचानक मौसम बदलने से किसानो को धान बेचने में आ रही परेशानियों को देखते हुए. राज्य सरकार ने धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी है. अब 15 फरवरी तक नहीं. बल्कि 20 फरवरी तक धान की खरीदी की जाएगी. इससे पहले राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक रखी थी.

49 अंग्रेजी शराब दुकान होंगे बंद

इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में हुक्का बारों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. दरअसल प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी..की हुक्का बारों में स्कूली छात्रों से लेकर कई नाबालिग बच्चों की मौजूदगी दिखती है. जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर के कुल 49 अंग्रेजी शराब की दुकानों को बंद करने का फ़ैसला लिया गया है.