ब्रेकिंग.. धूमाछापर के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मूठभेड़ की ..दण्डाधिकारी जांच के आदेश जारी…

कवर्धा छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड में धूमाछापर के जंगल में पुलिस सर्चिंग पार्टी और नक्सलियों के बीच मूठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच के आदेश जारी कर दिए गए है..कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश कुमार शरण ने पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम से मिले प्रतिवेदन के आधार पर दण्डाधिकारी जांच के लिए बोड़ला एसडीएम अभिषेक अग्रवाल को जांच के अधिकारी नियुक्त किया है,तथा न्यायिक जांच के लिए छहः बिन्दुओ का निर्धारण किया गया है..
दरसल 13 मई को थाना तरेंगांव जंगल क्षेत्र अंतर्गत धूमाछापर जंगल में पुलिस-नक्सली मूठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया था..तथा पुलिस ने उक्त मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की आशंकाओं के तहत जंगल की सर्चिंग की थी..घटनास्थल से पुलिस को 315 बोर रायफल,एक नग पोच, 315 बोर के जिंदा 25 नग जिंदा कारतूस 6 नग खाली खोला, नक्सली साहित्य, हस्तलिपि डायरी, दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की थी..