पुलिस जवानों ने ली ऐसी शपथ. जो आपने ना सुनी होगी और ना देखी होगी!..

जशपुरनगर..(कृष्णमोहन कुमार)..आज समूचा भारत वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मना रहा है..जिसका एक अनूठा रंग प्रदेश के सरगुजा सम्भाग के वनांचल में स्थित आदिवासी बाहुल्य जिले जशपुर में देखने को मिला..जहाँ 400 से अधिक जवानों ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली..

दरसल जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ,पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर की मौजूदगी में स्थानीय रक्षित केंद्र पुलिस लाइन में 400 से अधिक जवानों ने जश प्रण चक्र बनाकर विधानसभा चुनाव 2018 में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली..और राष्ट्रपिता बापू के जन्म दिवस को मनाते हुए यादगार बना दिया..

IMG 20181002 WA0023

जवानों ने शपथ लिया की.. हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अछुन्न रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकारो का प्रयोग करेंगे…

इस दौरान एसडीएम जशपुर हेमंत पटेल,एसडीओपी जशपुर आरएस परिहार,सीआरपीएफ कमांडेंट टूआईसी रवि प्रकाश,रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन,सूबेदार सौरभ चंद्राकर समेत.. स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे..

देखे वीडियो..