लाठीचार्ज की घटना के बाद ..नीरज की जगह लेंगे विजय..तो हिरवानी भेजे गए दुर्ग…

रायपुर...एन विधानसभा से पहले जिले में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज की घटना से सूबे के सियासत में उबाल आ गया था..राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था..वही इस पूरे घटना पर राज्य सरकार ने जांच के आदेश देते हुए तत्कालीन एडिशनल एसपी शहर नीरज चंद्राकर को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया..वही अब नीरज की जगह विजय अग्रवाल को एडिशनल एसपी ट्रैफिक से हटाकर पदस्थ कर दिया है..

दरसल पिछले महीने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान मंत्री अमर अग्रवाल के बिलासपुर स्थित आवास में कांग्रेसियों कूड़े फेंक दिए थे..और कानून व्यवस्था में मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्कालीन एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर के निर्देश पर कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज कर दी थी..और इस घटना का वीडियो ने शोसल मिडिया में सुर्खियां बटोरी थी..जिसमें खुद नीरज चंद्राकर लाठियां भांजते हुए दिखाई दिए थे..तथा कई कांग्रेसी नेता हास्पिटलाइज हुए थे..और उक्त प्रदर्शन में शामिल बाकी बचे हुए कांग्रेसियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कांग्रेस भवन में दबिश भी दी थी..

इस घटनाक्रम पर कांग्रेस के आला नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कर समूचे प्रदेश में प्रदर्शन किया था.जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री ने घटना के जांच के आदेश दिए थे..और एडिशनल एसपी शहर नीरज चंद्राकर को पुलिस मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए थे..

वही कल देर शाम राज्य सरकार ने एडिशन एसपी शहर का दायित्व एडिशनल एसपी ट्रैफिक रहे विजय अग्रवाल को दे दिया है..इसके अलावा सरकार ने पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एडिशनल एसपी बलराम हिरवानी की पदस्थापना एडिशनल एसपी ट्रैफिक दुर्ग कर दिया है…