गजराज फिर नाराज़ – मांजा जंगल मे पहुंचा 7 हाथियों का दल..कई एकड़ खड़ी फसलों को रौंदा..!

अम्बिकापुर 

वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत इन दिनों ग्राम मांजा के कुंशा बहरी जंगल में शनिवार की रात 7 हाथियों का दल पहुंच डेरा जमाये हुये हैं। इस संबंध में पूर्व सरपंच सुखराम पंडो ने जानकारी देते हुये बताया कि 6 बड़े हाथी एक छोटे बच्चे के साथ महेशपुर की ओर से आकर मांजा के समीप कुुंशा बहरी जंगल में डेरा जमाये हुये हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गत रविवार को हाथियों के जंगल में आने की खबर वन विभाग को दिया गया, लेकिन वन विभाग द्वारा इस संबंध में प्रभावित ग्रामों में किसी प्रकार की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। ग्रामीणों द्वारा जब इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने अपनी सुरक्षा खुद करने की बात की, जिससे ग्रामीणों में रोष का वातावरण है।

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों द्वारा लगातार उनके खेत मेें तांडव मचाया जा रहा है। वन विभाग इस संबंध में न तो कोई सहायता कर रहा है और न ही क्षेत्र में वन विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। हाथियों ने गांव के पूर्व सरपंच सुखराम पंड़ो के लगभग साढ़े चार एकड़ में खड़ी धान की फसलों को बर्बाद कर दिया है, वहीं लखन पंडो के खड़ी मक्का की फसल, रघुनाथ यादव के धान की फसल, चरकू मझवार के खेत में लगे धान फसल, कंचन बाई के खेत में लगे तथा पक चुके कलिंगा धान 2 एकड़ को हाथियों द्वारा रौंद-रौंद कर बर्बाद कर दिया गया है। हाथियों की उपस्थिति से ग्रामवासी रतजगा कर अपने फसलों तथा घरों की रखवाली करने में जुटे हुये हैं। वन अमला 24 घंटे में केवल एक बार पहुंचकर कागजों में अपनी कार्यवाही पूरा कर वहां से चला गया।