13 सूत्रीय मांगो को लेकर गोडवाना का धरना प्रदर्शन..!

मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित

अम्बिकापुर

राष्ट्रीय गोड़वाना पार्टी ने बुधवार को अम्बिकापुर नगर के कलेक्ट्रेट स्टेट बैंक शाखा के सामने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन उपरांत कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर मांग की ळें ज्ञापन में बताया गया कि सरगुजा जिला अंतर्गत मैनपाट में स्वास्थ्य एवं शुद्ध पेयजल के अभाव में लगातार लोगों की मौत हो रही है, जिसके जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी स्वास्थ्य अमला पर कार्यवाही करने, प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल हेतु आरओ प्लांट लगाये जाने, मैनपाट क्षेत्र में वन पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने एवं जन सुविधा की दृष्टिकोण से शासन द्वारा बाक्साइड उत्खनन पर रोक लगाये जाने, राजस्व, वन भूमि पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण, अवैध उत्खनन, कोयला चोरी, लकड़ी चोरी बंद करने एवं माफियाओं पर कार्यवाही करने, गांगर फीडर डेम को निरस्त करने, श्याम घुनघुट्टा बांध में भू-विस्थापितों को मुआवजा एवं पुर्नवास व्यवस्था का लाभ दिलाने, अम्बिकापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णापुर स्थित हर्रानाखा नाला में स्टाप डेम निर्माण तत्काल स्वीकृत कराने, कोरवा- पंडो- मझवार विशेष पिछड़ी जनजाति के नाम पर धोखाधड़ी कर बैंको से राशि आहरण करने वाले बिचैलियों को तत्काल जांच कर जेल भेजने, वन अधिकार पट्टा की भूमि पर भ्रष्टाचार करने वाले दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही करने, तेंदूपत्ता में ठेकेदारी बंद करने, जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र में जनता को सुरक्षा दिलाने हेतु पक्का मकान बनाकर दिये जाने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि अम्बिकापुर संभाग अंतर्गत सेटलमेंट के द्वारा तिरंगा पट्टा जो कृषको को दिया गया था, जिसका भौतिक सत्यापन कराकर संबंधितो को पट्टा दिये जाने संबंधी मुख्य मांग शामिल है।