नेलावाड़ा में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को मृतकों के परिजनों ने बताया फर्जी.. चावल लेकर नदी पार कर रहे लोगों को मारने का लगाया आरोप..

दंतेवाड़ा. बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले के नेलावाड़ा में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामले को फर्जी बताया जा रहा है. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर किया था जिसमें से एक 8 लाख का इनामी नक्सली था वही दूसरा 5 लाख का. साथ पुलिस के जवानों द्वारा भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद किया गया था.

इस मुठभेड़ के बाद मारे गए लोगों के परिजनों एवं समाजसेवी सोनी सोढ़ी ने पूरे मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए पुलिस पर आरोप लगाया है. चावल लेकर इंद्रावती नदी पार कर रहे लोगो को डीआरजी के जवानों ने पकड़ कर गोली मार दी और इसे मुठभेड़ का रूप दिया इस प्रकार का आरोप पुलिस पर लगाया गया है. मुठभेड़ के बाद मारे गए लोग जिन्हे पुलिस के अनुसार नक्सल बताया जा रहा है उनका शव लेने परिजन पहुंचे थे. इसपर एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि मारे गए नक्सली थे जिसे परिजनों ने जनप्रतिनिधियों के सामने कबूल किया है.