तालाब में डूबने से स्कूली छात्राओं की मौत…!

अम्बिकापुर

बतौली विकासखण्ड के कालीपुर शासकीय प्राथमिक पाठशाला की दो छात्राओ की डबरी मे डूबने से मौत हो गई है। दोनो मृत बच्चिया स्कूल मे हुए भोजन अवकाश के दौरान पास के डबरी मे नहाने चली गई थी। इस घटना के बाद दोनो छात्राओ को बतौली के शांतिपारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया। जंहा डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बीईओ, तहसीदार और बतौली थाना पुलिस ने अस्पताल पहुच कर घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार बतौली से 7 किलोमीटर दूर स्थित कालीपुर शा.प्रा,शाला मे आज दोपहर तकरीबन 1.30 से 2.00 बजे के बीच मध्यान भोजन का अवकाश हुआ । इस अवकाश के दौरान कक्षा तीसरी मे पढने वाली 8 वर्षीय आरती तिग्गा और पांचवी मे पढने वाली 10 वर्षीय अनिष्मा नगेशिया अन्य 7-8 छात्राओ के साथ स्कूल से 100 मीटर दूर स्थित डबरी मे नहाने चली गई। जिसके बाद आरती और अनिष्मा गहरे जल भराव मे डूब गई । आनन फानन मे साथी छात्राओ ने इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षको को दी और स्कूल के शिक्षक और गांवो की मदद से दोनो छात्राओ को बाहर निकालकर , बतौली के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया , जहा डाक्टरो ने दोनो छात्राओ को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर तहसीलदार , बीईओ और बतौली थाना प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पंहुच गए थे

जिले के बतौली ब्लाक कालीपुर प्राथमिक शाला मे दो बच्चियो की डूबने से मौत के मामले से स्कूल मे बच्चो की सुरक्षा पर सवाल खडा कर दिया है। इधर लगातार हो रही ऐसी घटनाओ के बाद भी स्कूल और छात्रावासो मे कार्यरत शिक्षक और अधीक्षक सुरक्षात्मक व्यवस्था करने के बजाय ऐसी घटनाओ का इंतजार करते रहते है

सुधीर खलखो……….. तहसीदार बतौली

जानकारी मिली कि दो बच्चियो स्कूल के पास बनी नई डबरी मे नहाने गई थी उस वक्त ये हादसा हुआ । तात्कालिक राहत के रुप मे दोनो बच्चियो के परिजनो को 25-25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। सीधे तौर पर गलती स्कूल के शिक्षको की नजर आती है क्योकि स्कूल के समय बच्चिया नहाने कैसे चली गई।