सरकार-शिक्षा-ड्रामा…. इधर “वाक इन इंटरव्यू” उधर “सुंदर कांड”………

अम्बिकापुर (क्रांति रावत)  सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर समेत सभी ब्लाक मुख्यालय मे जुगाड के शिक्षक रखने की कवायद तेज हो गई है,  जिसके तहत आज उदयपुर ब्लाक मुख्यालय मे वाक इन इंटरव्यू के जरिए स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को स्कूलों मे अध्यापन के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है ,,, इस अवसर पर उदयपुर ब्लॉक के तीन सौ से अधिक युवक.युवतियों ने किया आवेदन। वाक इन इंटरव्यू के लिए ग्राम नमना से आई सुषमा सिंह और दिलेश्वरीए कोटमी के अमृत सिंह पंडरीडाँड़ के बलराम कुमार ने बताया कि हमारे गांव के बच्चे अध्यापक नहीं होने की वजह से इधर उधर घूमते हैं इसलिए हम लोग उनके अध्यापन में सहयोग करना चाहते हैं। पढ़ाने के एवज में मिलने वाला अनुभव प्रमाण पत्र भी शायद भविष्य में काम आ सकता है यह भी एक कारण है की लोग ततपरता से आवेदन के लिए लगे हुए है।

इधर अपने अपने स्कूल के बच्चो को भगवान भरोसे छोडकर पिछले आठ दिन से धरना स्थल मे बैठे,, उदयपुर के हड़ताली शिक्षाकर्मियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ किया। शिक्षाकर्मियों के हड़ताल में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई और उनके साथ होने का आश्वासन दिया कांग्रेस के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सरपंच संघ ने भी शिक्षाकर्मियों को अपना समर्थन दिया मौके पर उपस्थित सैकड़ों शिक्षाकर्मियों ने समाज के अन्य वर्गों से भी समर्थन की अपील की है।