क्या 0004 नंबर की पजोरो मे सवार होकर डाँ रमन चौथी बार बनाएगें सरकार ?

रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के काफिले के लिये खरीदी गई 16 जापानी पजेरो गाड़ी पजेरो को फिजूल खर्ची और औचित्यहीन करार दिया है,,,,  जहां पर एक ओर प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते है, स्वदेशी वस्तुओं अपनाने को जनता को भाषण देते है,  वहीं उन्हीं की पार्टी के मुख्यमंत्री ”मेक इन जापान“ की महंगी गाड़ियो की खरीदी की है,  एक गाड़ी का मूल्य लगभग 60 लाख रूपये का है, ऐसी कुल 16 गाड़ियो की खरीदी के लिये सरकार ने व्यर्थ में करोड़ो रूपया फूंक दिया।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि सूत्रो से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुख्यमंत्री ने 0004 नंबर की गाड़ी किन्ही तांत्रिक के कहने पर खरीदी की है, ताकि वो 2018 का चुनाव इन्ही 0004 नंबर के टोटके में जीत सके,,, तिवारी ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री घबराये हुये है, 2018 के चुनाव की हार के कारण और वह अपनी सत्ता बचाने के लिये बाबाओं और तांत्रिको के चक्कर काट रहे है।  प्रवक्ता विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री आरोप लगाते हुए कहा कि एत तरफ जंहा प्रदेश के किसान सूखा से चिंतित है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है, जीएसटी से व्यापारी जन हलाकान है, नोटबंदी की मार आज तक प्रदेश के लोग भूगत रहे है और मनरेगा में मजदूरों का करोड़ो रूपये का भुगतान रूका हुआ है। वहीं दूसरी ओर सरकार के मुखिया “मेक इन जापान” से निर्मित लगभग 60 लाख की 16 गाड़ियो का काफिला अपने सुख-सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये लिया है। सूत्रो से जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार के पास अपने कर्मचारियों के देने के लिये वेेतन नही है, सरकार की तिजोरियां खाली पड़ी है, वहीं प्रदेश के मुखिया जनता की गाढ़ी कमाई से मंहगी गाड़ियो का काफिला खरीद रहे है।