बेजा कब्जा हटाने पहुंची प्रशासन की टीम…

आयकर विभाग को आबंटित भूमि पर अतिक्रमण कर बना लिये कई घर

अम्बिकापुर {देश दीपक गुप्ता}

गंगापुर स्थित आयकर विभाग को आबंटित भूमि पर अतिक्रमण कर लोगों के द्वारा कई धर बना लेने पर आज प्रशासन, पुलिस व निगम के काफी संख्या में पदाधिकारी मौके पर पहुंच अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने विरोध करने लगे जिससे शाम तक अतिक्रमण किये लोगों से प्रशासन की टीम सहमति बनाने के लिए चर्चा करती रही।
गौरतलब है कि गंगापुर हाउसिंग कॉलोनी के पास जिला प्रशासन ने पूर्व में ही आयकर विभाग को कार्यालय बनाने के लिए लगभग १.९० एकड़ भूमि आबंटित किया था। जिसके बाद उक्त भूमि पर आयकर विभाग का बोर्ड भी लगा हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे लगभग १७ लोगों ने जमीन पर अतिक्रमण करते हुये घर बना लिया, और नगर निगम में वार्ड के शामिल होने के बाद वहां के रहवासियों ने निगम को भूमि का टेक्स भी पटाने लगे। इस बीच प्रशासन ने पूर्व में ही अतिक्रमण किये लोगों को भूमि खाली कर देने की नोटिस भी दी, लेकिन वे भूमि को खाली नहीं किये। आज प्रशासन की ओर से तहसीलदार, पटवारी, निगम के पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच आयकर विभाग के आबंटित भूमि पर घर बनाये लोगों की घरों को ढहाने पहुंचे। इस बीच वहां के लोगों ने प्रशासन की टीम से बरसात तक की मोहलत मांगने लगे। जिसे लेकर काफी समय तक प्रशासन व लोगों के बीच चर्चा चलती रही।