आखिर भूरिया ने चंद्राकर को क्यों कहा माफियाओं और दलालों का दोस्त..देखिये वीडियो

अम्बिकापुर 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मैनपाट में डायरिया पीडितो की जांच करने आये पूर्व केन्द्रीय मंत्री कान्तिलाल भूरिया के बयान पर उस वक्त राजनैतिक गलियारों में हडकंप मच गया, जब स्वास्थ मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए कान्तिलाल भूरिया ने स्वास्थ मंत्री को माफियाओं का दोस्त बताया, और कहा की उन्हें आदिवासियों से कोई लेना देना नहीं है,  
दरअसल एआईसीसी द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल डायरिया प्रभावित मैनपाट में भेजा गया था लेकिन कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के मैनपाट आने के पहले कल बुधवार को पत्रकारो से चर्चा मे छग के स्वास्थ मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था कि कांतिलाल भूरिया कोई एक्सपर्ट है क्या.?  जो वंहा जाकर जांच करेंगे ! इस सवाल के जवाब मे आज मैनपाट पंहुचे जांच दल के मुखिया और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ,सांसद कांतिलाल भूरिया ने स्वास्थ मंत्री पर बडा पलटवार करते हुए कहा है कि स्वास्थ मंत्री चंद्राकर को कोई चिंता नही है , वो नाम मात्र के स्वास्थ मंत्री है , हम कोई एक्सपर्ट नही पर आदिवासियो के बीच आकर उनका दुख तकलीफ समझते है और स्वास्थ मंत्री बोलते है कि वंहा जाकर क्या करेंगे ! इतना ही नही छग के स्वास्थ मंत्री अजय चंद्राकर पर तीखा प्रहार करते हुए श्री भूरिया ने कहा कि रायपुर मे बैठे बैठे फरमान जारी कर रहा है ये चंद्राकर की हालत है ! चंद्राकर जी ऐसे लोगो से मिलते है ऐसे लोगो से दोस्ती करते है जो माफिया हो , दलाल हो ,जो खनिज माफिया हो ! आदिवासियो से उनका कोई लेना देना नही !
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा कान्ति लाल भूरिया की काबिलियत पर सवाल उठाने पर भूरिया ऐसे भड़के की प्रदेश के एक कद्दावर मंत्री श्री चंद्राकर को माफियाओं का दोस्त कहने में ज़रा भी देरी नहीं की, दरअसल भूरिया के मैनपाट दौरे से पहले स्वस्थ मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था की भूरिया कोई एक्सपर्ट है क्या..? जो डायरिया प्रभावित गांवो का दौरा करेंगे..जिसके जवाब में श्री भूरिया ने क्या कहा आप खुद ही सुनिए इस वीडियो में 
देखिये वीडियो में क्या कहा भूरिया ने 

सरगुजा के मैनपाट में काल बन कर आई डायरिया से 30 लोगो की मौत के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं का यहाँ जांच के लिए आना सत्ताधारी दल के लिए मुसीबत बन जाएगा ,,,,ये तो पता ही था,,,  लेकिन इंसानो की मौत पर मातम मनाने की जगह अगर नेता जुबानी जंग से प्रभावित लोगो को अपना मुरीद बनाना चाहते है… तो शायद ये ठीक नही।

पढ़िए – मैनपाट दौरे पर आई AICC की टीम के दौरे की पूरी खबर  

https://fatafatnews.com/aboriginal-tribal-leader-hu-came-to-inquire-bhuria/