दूसरे दिन भी जारी गज आतंक.. 7 घरों को तोड़ा और घर में रखा सामान चट कर गए..!

@Krantirawat
उदयपुर शुक्रवार को ग्राम घाटबर्रा के टिकरापारा में हाथियों ने आतंक मचा कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था उसके बाद दूसरे दिन शनिवार शाम को ग्राम घाट बर्रा के जंगल से होते हुए दोनों हाथियों का दल परोगिया पहुंचा और वहां किसानो के खेत मे लगे मक्के की फसल को खाते हुए ग्राम केते की ओर निकला । केते में 5 घरों को तोड़ा तथा केते से फिर जंगल की ओर होते हुए बासन पहुंचा बसेंन में भी दो घरों को तोड़ दिया वन अमला हाथियों की सतत निगरानी में लगा हुआ है,
वन विभाग ने जो क्षती का आनुमान लगाया उसमें लगभग 3:30 लाख रुपए की क्षती बताई जा रही है, वन विभाग की टीम के साथ गजराज परियोजना की वाहन भी लगातार निगरानी में लगी हुई है, प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा टॉर्च एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं, आज किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, हाथियों का दल अभी बुदेला मार जंगल में अपना डेरा जमाए हुए हैं, देर शाम किस तरफ उनका मूवमेंट किधर होगा यह कह पाना संभव नहीं है। हाथी किस ओर प्रस्थान करेंगे यह  वन अमला  के लोग भी नही बता पा रहे है। हाथियों ने जिन ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया है उनमे ग्राम केते के मधुराम, घूरटू राम, ठाकुर, ठिरु, चन्द्रभान, ग्राम बासेन से बंधानों, तुलेश्वर शामिल है।