अम्बिकापुर -बिलासपुर मार्ग फिर जाम… इस बार फिर अदानी की मनमानी

@क्रांति रावत

अम्बिकापुर.  अम्बिकापुर से बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर आप सुरक्षित यात्रा करना चाहते है तो फिर आपको ऊपर वाले के भरोसे रहना पडेगा,,  क्योंकि नीचे वाले तो इस सडक मे आपके लिए मौत और परेशानी लेकर खडे रहते है,,  दरअसल मौत का दूसरा नाम बन चुके कोयला लोड ट्रक की वजह से आय दिन कोई ना कोई हादसा जरूर होता है,, इस बार अदानी कंपनी के लिए कोयला का परिवहन करने वाले ट्रको मे हुई आपसी द्वंद्व ने लोगो के लिए मुसीबत खडी कर दी है….

 

जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में उदयपुर थाना क्षेत्र के खरफरी नाला के ऊपर आज सुबह 6:00 बजे करीब दो कोयला लोड ट्राला जोकि परसा कोयला खदान से कोयला लेकर कमलपुर साइडिंग के लिए निकले हुए थे । ओवरटेक के चक्कर में आपस में टकरा गए और उनके ठीक बगल पर एक टायर लोड कर रायपुर की ओर से आ रही ट्रक भी फंस गई जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। मौके पर उदयपुर पुलिस टीआई युगल किशोर नाग के नेतृत्व में मौजूद है सड़क के दोनों ओर 3 से 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है इनमें कुछ यात्री बसें भी शामिल है लोग अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं जाम खोलने में अभी 1 से 2 घंटे का समय और लग सकता है।