टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने..6 फीट और 140 किलो वाले इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है. इसीको देखते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने रहकीम कॉर्नवाल को अपनी टीम में शामिल किया है. कॉर्नवाल 6 फीट लंबे और 140 किलो के गेंदबाज हैं. उन्हें उनकी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. इससे पहले पेसमैन अलजारी जोसेफ को टीम में शामिल किए जाने की बात हो रही थी लेकिन वो चोट के कारण बाहर हैं.

कॉर्नवाल ने लीवार्ड आइलैंड्स हरिकेन्स और वेस्टइंडीज ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है. सेलेक्शन पैनल का कहना है कि उनकी कॉर्नवाल से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

रहकमी कई लंबे समय से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और मैच विनर भी हैं. सेलेक्टर्स ने कहा कि उनकी बॉलिंग एक अटैकिंग बॉलिंग है जो शार्प टर्न और एक्सट्रा बाउंस देती है. वो एक ऑफ स्पनिर हैं जो 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 260 विकेट ले चुके हैं. वहीं वो बल्लेबाजी भी काफी अच्छी करते हैं.