विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वर्ल्ड कप में चयन नहीं किए जानें पर…निराश बल्लेबाज ने जड़ा 9 छक्के और 13 चौको की मदद से 134 रनों की ताबड़तोड़ पारी…

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: दिल्ली कैपिटल्स के आक्रामक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ वर्ल्ड कप में अपनी जगह नहीं बना पाने के बाद 134 रनो को विशाल पारी खेली। दरअसल, चल रही घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में शुक्रवार 14 अक्टूबर को असम बनाम मुंबई के बीच खेले गए मैच में ये विस्फोटक पारी खेली हैं।

असम के टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला लिया और मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा। मुंबई की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज़ के रूप में दिल्ली कैपिटल्स रेगुलर ओपनर बल्लेबाज और अपने जीवन के अच्छे फॉर्म से गुज़र रहे पृथ्वी शॉ और अमन हकीम खान मैदान में आए। इस मैच में शॉ ने अपने ही अंदाज में 61 गेंदों में 13 चौका और 9 छक्कों की मदद से 134 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। साथी बल्लेबाज महज़ 15 रन ही बना सकें। वहीं यशस्वी जायसवाल 42 , सरफराज खान 15 और शिवम दुबे 17 रनो की बदौलत पारी का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 230 रन बनाए।

इस बड़ा स्कोर को चेस करने उतरी असम की टीम को 169 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि, असम की ओर से रियान पराग 28, रज्जाकुद्दीन 39 और मुख्तार हुसैन 25 रनों की पारी खेली। मुंबई की इस बड़ी जीत की साथ इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली। मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे 3, अमन हकीम ख़ान 2, तनुष कोटियन 2, शम्स मुलानी 2 और पृथ्वीपाल सोलंकी ने 1 विकेट हासिल किए।