5 सितंबर को लॉन्च हो सकते हैं..Nokia 6.2 और Nokia 7.2

गैजेट्स डेस्क. HMD Global ने पुष्टि की है कि कंपनी बर्लिन में 5 सितंबर को प्री-IFA 2019 इवेंट का आयोजन करने वाली है. यह कंपनी की पहली आईएफए उपस्थिति है और कंपनी इस दौरान नए स्मार्टफोन फोन को लॉन्च कर सकती है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एचएमडी ग्लोबल इवेंट के दौरान Nokia 6.2, Nokia 7.2, Nokia 110 (2019) और Nokia 2720 (2019) जैसे फीचर फोन को लॉन्च कर सकती है. फिलहाल इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि आखिर कंपनी अपने कौन-कौन से स्मार्टफोन को उतार सकती है.

एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने ट्विटर पर IFA 2019 में कंपनी की उपस्थिति की घोषणा की है। कंपनी 5 सितंबर को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे इवेंट का आयोजन करेगी। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि यह पहली बार होगा जब एचएमडी ग्लोबल टेक्नोलॉजी ट्रेडशो में मौजूद होगी. इस साल आईएफए 2019 का आयोजन 6 सितंबर से 11 सितंबर के बीच किया जाना है। कई बड़ी टेक कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट की घोषणा करने के साथ आगामी टेक्नोलॉजी को भी पेश कर सकती हैं. नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 से संबंधित कई लीक सामने आ चुके हैं और दोनों ही हैंडसेट को हाल ही में इंडोनेशिया में सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है.

यह इस बात का संकेत दे रहा है कि नोकिया ब्रांड के दोनों ही फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। संभावना है कि नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 को 5 सितंबर को बर्लिन में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। NokiaPowerUser की रिपोर्ट में इस बात का भी संकेत दिया गया है कि कंपनी नोकिया 110 (2019) और नोकिया 2720 (2019) फीचर फोन को भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 6.2 में 6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,280 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा। फोन में तीन रियर कैमरे होने की जानकारी मिली थी. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 8 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के सेंसर काम करेंगे. नोकिया 6.2 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

दूसरी ओर, नोकिया 7.2 में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है. फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर हो सकता है. नोकिया 7.2 के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हो सकते हैं जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है.