अस्पताल के मोटरसाइकिल स्टैंड से बाइक गायब करने वाला चोर गिरफ़्तार.. अब भेजा गया जेल

सतना। 19 अगस्त को शिवपुरवा निवासी 39 वर्षीय फूलचन्द दहायत ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दोपहर करीब 3 बजे जिला अस्पताल सतना के परिसर मे बने मोटर सायकल स्टैण्ड मे अपनी गाडी टीव्हीएस मोटर क्रमांक MP19/MP/9486 को खडी करके अस्पताल के अंदर ईलाज कराने के लिए चला गया था। वापस लौटकर आया तो देखा कि मोटर सायकल नही थी।

फूलचंद की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली सतना मे अपराध क्रमांक 436/20 धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि शोभित उर्फ कुलदीप सिंह नाम का नशेड़ी जो पहले भी मोटर सायकल चोरी कर चुका है। वह जिला अस्पताल परिसर सतना मे घूमते हुए देखा गया है।

पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए थाना क्षेत्र मे भ्रमण कर रहे मोबाईल पार्टियों को उक्त संदेही की तलाश करने की तत्काल सूचना दी गई। जो पुलिस द्वारा मुख्तयारगंज ओव्हरब्रिज के पास संदेही शोभित उर्फ कुलदीप सिंह को पकडकर कडाई से पूछताछ की गई। तो संदेही शोभित उर्फ कुलदीप ने जिला अस्पताल सतना से मोटर सायकल टीव्हीएस क्रमांक MP19/MP/9486 चोरी करना तथा उक्त मोटर सायकल को जिला अस्पताल सतना के पीछे कंडम क्वार्टर के पास छिपा देना तथा उस मोटर सायकल से कुछ सामान निकाल कर बेचने के लिए खोला था, लेकिन सामान नही बिक पाना बताया।

कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी शोभित उर्फ कुलदीप सिहं को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों का नाम पता– शोभित उर्फ कुलदीप सिंह पिता इन्द्रभान सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी बरदाडीह शुक्ला थाना कोलगवां जिला सतना (म.प्र.)

आपराधिक रिकार्ड– थाना सिटी कोतवाली का अप.क्र. 164/09 धारा 188 ताहि लोक सम्पत्ति निवारण अधि. 1994 की धारा 3/2, अप.क्र. 791/20 धारा 457, 380, 511,427 ताहि, अप.क्र. 91/19 धारा 341 294 323 506 34 ताहि,. अप.क्र. 132/20 धारा 294 327 427 506 34 ताहि, अप.क्र. 436/20 धारा 379 ताहि, एवं थाना कोलगवां का अप.क्र. 1035/14 धारा 294 323 324 325 506 34 ताहि, अप.क्र. 1002/20 धारा 294 323 506 34 ताहि

सराहनीय भूमिका– पुलिस अधीक्षक सतना रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतना विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सतना निरीक्षक अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व मे उनि संदीप चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, आरक्षक संजय कुमार, अखण्ड सिंह, पुष्पराज गौतम, सुशील तिवारी अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।