RBI गवर्नर शाक्तिकांत दास ने कहा.. शेयर बाजार में आ सकती हैं गिरावट..

नई दिल्ली। कोरोना काल की वजह से पूरी देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था खराब हो चुकी हैं। जिससे पुरे की भी अर्थव्यवस्था की हालत खराब हो गई हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि शेयर बाजार की हालत अर्थव्यवस्था के मुताबिक नहीं दिखा रहा हैं। इस कारण से आगे चलकर इसमें गिरावट आ सकती हैं।

शाक्तिकांत दास ने एक इंटरव्यू में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिहाज से सिस्टम में काफी नकदी हैं, इसलिए शेयर बाजार में तेजी दिख रही हैं। लेकिन यह असल अर्थव्यवस्था से वास्तव में अलग थलग ही हैं, निश्चित रूप से इसमें गिरावट आएगी। लेकिन सह गिरावट कब होगी इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता हैं।

इस साल फरवरी से अब तक रिजर्व बैंक रेपो रेट में 1.15 फीसदी तक की कटौती कर चुकी हैं।