मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम महूकला में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए

Shrimad Bhagwat Katha
Shrimad Bhagwat Katha

 

भोपाल : बुधवार, जनवरी 29, 2014, 19:45 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले की बुदनी तहसील के ग्राम महूकला में श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रद्धालुओं से कहा कि ईश्वर प्राप्ति के तीन मार्ग ज्ञान, भक्ति एवं कर्म है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अपने-अपने कार्यों को पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा से करें तो उन्हें भी ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है। श्री चौहान ने कहा कि परहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है कि महिलाओं को भी समाज में बराबरी का दर्जा एवं सम्मानजनक जीवन-यापन का अधिकार मिले। श्री चौहान आरती में भी सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, विधायक श्री विजयपाल सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री गुरूप्रसाद शर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।