शहडोल परिवहन विभाग का बस मालिको पर करोडो का कर्ज

  • शहडोल परिवहन विभाग का बस मालिको पर करोडो का कर्ज
  • राजस्व वसूली के नाम पर गरीबो से वसूली जा रही है रकम
  • बस मालिको पर मेहरबान है परिवहन अधिकारी

शहडोल से सचिन गुप्ता की रिपोर्ट 

शहडोल जिले में परिवहन विभाग के बकाया राजस्व की वसूली के नाम पर अधिकारी कर रहे है आम लोगो को परेसान। परिवहन विभाग का करोडो रूपए हजम कर चुके बड़े बस मालिको की जगह राह चलते निर्दोष लोगो से वसूला जा रहा है राजस्व।

मार्च के महीने में राजस्व वसूली का हावाला देते हुए परिवहन विभाग नेशनल हाइवे से आने जाने वाले हर वाहन को चेकिं

आरटीओ चेंकिग, शहडोल
आरटीओ चेंकिग, शहडोल

ग के लिए रुकवा कर छोटी मोटी कमिया होने पर इन वाहन चालको से वसूली कर रहा है। वही निश्चित ही कानूनी तौर पर यह कार्यवाही सही है पर अगर राजस्व के टारगेट को पूरा ही किया जाना है। सरकार के नफे नुकसान की इन अधिकारियों इतनी ही फिकर है तो बस मालिको पर बकाया करोडो रुपये क्यों नहीं वसूला जता।

परिवहन विभाग के इस नाटकीय वसूली से पर्दा हटाने के लिए हमने निकाली परिवहन के बड़े कर्जदारो की सूची जिसमे करोडो का कर बकाया है। पर इन्हें वसूलने में बिभाग की कोई दिलचस्पी नहीं है।बल्की इनके कर्ज की भरपाई गरीबो से वसूल के की जा रही है। लिहाजा बस मालिको से परिवहन अधिकारियों की सांठ गाँठ से लगया जा रहा है शासन को चुना।

वही विभाग के कर्जदारो की फेहरिस्त में शामिल आकाश ट्रेवल्स जिस पर लगभग दस लाख से भी अधिक् का कर्ज है। और उसके मालिक से कर्ज वसूलने की बजाए परिवहन विभाग के कर्मचारी इनके वाहन में बैठ कर घूम रहे है। लिहाज दोनों के इस सम्बन्ध से अंदाजा लगाया जा सकता है की इस तरह भ्रष्टाचार पैर पसारे हुए है परिवहन विभाग शहडोल में ।