बच्चों को लगवाई फ्री फायर गेम की लत, 75 हजार ठग कर फरार हुए युवक

भोपाल : ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दो किशोर युवकों पर नाबालिगों से 75 हजार रुपये ठगने का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि शिकायत सनावद निवासी फल विक्रेता की ओर से दर्ज कराई गई है। फल विक्रेता ने बताया कि 17 व 18 साल के दो किशोर युवकों ने उसके 10 साल के बेटे व भतीजे को पहले तो फ्री फायर गेम की लत लगवाई और फिर धमकाकर 75 हजार रुपये ठग लिए।

घटना 22 अगस्त की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि दोनों किशोरों ने पहले तो नाबालिगों को फ्री फायर गेम की लत लगवाई और बाद में गेम की आईडी रिचार्ज करवाने के लिए पैसे चुराने के लिए उकसाने लगे। फल विक्रेता ने बताया कि दोनों किशोर चाकू व पिस्टल दिखाकर बच्चों को धमकाते थे और पैसे चुराने के लिए कहते थे।