भाजपा के जन प्रतिनिधियों के मूँह पर, राहुल का तमाचा:

सतना: बिन्ध मिशन पर निकले राहुल गांधी ने आज सर्व समाज का दिल जीत लिया,, पिछले कई दिनों से एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में क्रमिक आंदोलन करता आ रहा सर्व समाज,, आज सुबह से राहुल गांधी के सतना दौरे के विरोध में उग्र था,, एट्रोसिटी एक्ट को लेकर राहुल की सभा का विरोध करने जा रहे सर्वसमाज के आंदोलन कारियों को प्रशासन ने नवरंग पार्क में नजर बंद कर दिया था,, जहां प्रदर्सन कारी राहुल गांधी का पुतला दहन की तैयारी में थे।
क्या है पूरा मामला:- 
गौरतलब है की ये वही सर्व समाज के लोग है,, जो एक्ट्रेसिटी एक्ट के विरोध में पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं,, 18 सितंबर को सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जब पिछड़ा वर्ग महाकुंभ सम्मेलन में शामिल होने आए थे, तो शिवराज सिंह चौहान का इन्होंने विरोध किया था,, सर्व समाज सीएम को इस एक्ट के विरोध में ज्ञापन देना चाहता था,, लेकिन बदले में उन्हें पुलिस की लाठी डंडे से पिटवाया गया,,  जिसमें कई लोग घायल हुए थे,, वहीं इससे पहले सर्व समाज के लोगों ने अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि सतना के सांसद गणेश सिंह को इस बाबत ज्ञापन देना चाहा,, जिसके तहत प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से उनके घर जाकर ज्ञापन देने की मांग की लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी,, लिहाजा फोन पर ही सतना सांसद से प्रदर्शनकारियों ने बात की जिस पर सतना सांसद गणेश सिंह ने प्रदर्शनकारियों उनके आंदोलन स्थल सिविल लाइन चौपाटी में आकर मिलने का झूँठा आश्वासन दिया,, आश्वासन देने के बाद सतना सांसद सर्व समाज का ज्ञापन लेने नही पहुंचे,, लिहाजा प्रदर्शनकारियों ने एक जानवर को ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया,, इस बात से कोई दो राय नहीं की सतना का एक भी जनप्रतिनिधि चाहे वह सांसद हो या विधायक या खुद सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान,, प्रदर्शनकारियों की सुध लेने तक की जहमत नहीं उठाई,,
सर्वसमाज को खुस कर के गए राहुल:-
लिहाजा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विरोध कर रहे सर्व समाज के आक्रोश को खत्म करने में सहज दिखे,, राहुल गांधी ने सर्व समाज के एक प्रतिनिधि मंडल से मिलने की इच्छा जताई,, और विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को मुलाकात का मौका दिया,, सतना के सर्किट हाउस में सर्व समाज का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुचा,, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेताओ ने उनकी बात सुनी और किसी भी समाज के साथ अन्याय न होने का अस्वाशन देकर सर्व समाज को खुश कर दिया,, सर्व समाज का प्रतिनिधि मंडल चेहरे में विश्वास लिए राहुल गांधी की सहजता को सराहा तो मुख्यमंत्री और स्थानीय सांसद को जमकर खरी खोटी सुनाई ।