बलरामपुर की हेमलता की समस्या सुन.. DGP ने जारी की छोटी लिस्ट.. और बन गया सामंजस्य!..

फ़टाफ़ट डेस्क..(कृष्णमोहन कुमार)..मौजूदा दौर में प्रदेश के पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने स्पंदन कार्यक्रम की शुरुआत की है..जिसके तहत खुद पुलिस विभाग के मुखिया डीएम अवस्थी ने इसी हफ्ते पुलिसकर्मियों की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से समस्याएं सुनी..और उनकी समस्याओं का फौरी तौर पर निराकरण भी किया..डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के पारिवारिक परेशानियों व उनके कर्तव्यों के बीच सामंजस्य बैठाते हुए..6 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया..यही नही कुछ ऐसे मामले भी पुलिस महानिदेशक सामने आए ..जिनके निराकरण के लिए उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया..

PicsArt 08 21 03.56.23

बता दे कि बलरामपुर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक हेमलता साहू ने भी पुलिस महानिदेशक से वीडियो कॉलिंग से बात की थी..महिला आरक्षक ने पुलिस महानिदेशक से अपनी पारिवारिक समस्याओं को साझा किया था..महिला आरक्षक हेमलता साहू मूलतः बिलासपुर की रहने वाली है.. और उसने पुलिस महानिदेशक से गुहार लगाई थी..की उसका स्थान्तरण बिलासपुर कर दिया जाए..ताकि वह अपनी लकवा ग्रस्त सास की सेवा कर सके..और अपने कमजोर बच्चे का बेहतर उपचार बिलासपुर में रहकर करा सके..महिला आरक्षक हेमलता साहू का पति संकरी बटालियन में पोस्टेड है..जिस वजह से उसे अपने पारिवारिक दायित्वों व अपने विभागीय कर्तव्यों में सामंजस्य स्थापित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है..और वह मानसिक तौर पर परेशान है.. लिहाजा पुलिस महानिदेशक ने उसकी समस्या को गम्भीरता से सुनने के बाद पलभर में उसकी समस्या को दूर कर दिया..अर्थात एक छोटी ट्रांसफर लिस्ट पुलिस मुख्यालय से जारी हुई..और अब वह लिस्ट शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है!..