लापरवाही का वीडियो…बच्चो की जान जोखिम में डाल रहे है स्कूल वेन संचालक…

शहडोल जमिलुर्रह्मान : प्राइवेट स्कूलों की स्थिति यह है कि स्कूली वाहन बरसते पानी में बच्चों से स्कूली  वाहन के ऊपर चढ़ा के बैग रखवाते और उसी बीच में वाहन को भी धीरे-धीरे  आगे की ओर बढ़ाते चलाते रहते है ! चाहे वह बच्चा ऊपर से नीचे उतरे या कोई हादसे का शिकार हो जाए..
शासन-प्रशासन  चाहे  कितन भी प्रयासरत हो मगर वाहन एवं विद्यालय की यातायात व्यवस्था ठीक होने का नाम नहीं ले रही.. यातायत विभाग के द्वारा इन वाहन चालकों पर कठोर कार्यवाही न होने के कारण ही यह नजारा देखने को मिलता रहता है.. आखिर कब तक इस तरह का नजारा देखने को मिलता रहेगा जिसका उद्धहरण यह वीडियो है जो  20 सितम्बर बुधबार सुबह 10 बजे रीवा रोड पिपरिया का है! वही अब यह वीडियो फेसबुक व्हाट्सअप सहित सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.. लोगो की उंगलियां यातायात की तरफ उठने लगी है.. यातायात विभाग अब इस पर क्या कार्यवाही करता है,यह तो समय ही बताएगा  । पुलिस प्रशासन यदि ऐसे मामलो को संज्ञान में लेती है तो बड़ी गंभीर  घटनाओ को रोक जा सकता है !
वीडियो में देखे लापरवाही की हद…