Virat-Anushka in Ujjain: नीम करौली बाबा, प्रेमानंद महराज के बाद महाकाल के दर पर विराट और अनुष्का

उज्जैन. इंदौर टेस्ट के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आज सुबह उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबाब में पहुंचे। जहां उन्होंने भस्मआरती में हिस्सा लिया। दोनों बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की। इसके बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक भी किया, जिसका वीडियो (Video) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली काफी देर तक मंदिर में रहे। इस दौरान पुजारियों ने उनसे विशेष पूजा अर्चना कराई। खास बात यह भी है कि इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मंदिर की पारंपरिक पोशाक पहने हुए नजर आए।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (anushka sharma) ने कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रसिद्ध नीम करौली आश्रम पहुंचे थे, जबकि वह वृंदावन में भी दर्शन के लिए पहुंचे थे, जहां दोनों ने आनंदमई आश्रम में संतो से मुलाकात की थी।

इंदौर टेस्ट से पहले केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे, जबकि उसके बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी अपनी पत्नी के साथ उज्जैन गए थे, जहां दोनों ने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की थी।

बता दें कि अब तक हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों टेस्ट मैचों में विराट कोहली का बल्ला ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया है। टीम इंडिया के लिए मैच इसलिए भी इज्जत का सवाल बना हुआ है, क्योंकि अगर यह मैच जीत जाती है, तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(WTC Final) के लिए क्वालिफाई कर लेगी। अगर सीरीज बराबरी पर खत्म होती है, तो फिर टीम इंडिया की किस्मत न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच पर टिकी रहेगी। टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने यह मैच देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज (Anthony Albanese) भी होंगे।