प्रदेश का हरेक गाँव मुख्य सड़क से जुड़ेगा…

गुलाबगंज में मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 18, 2013, 20:21 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब कोई गाँव ऐसा नहीं बचेगा, जो मुख्य सड़क से न जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि आम जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या का निदान किया जायेगा। श्री चौहान आज विदिशा जिले के तहसील मुख्यालय गुलाबगंज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने उनके प्रति जो विश्वास जताया है, वे उसे हर हाल में कायम रखेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के निर्धन व्यक्ति को एक रूपये किलो गेहूँ और एक ही रूपये किलो पर चावल दिया जायेगा। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को गुलाबगंज में 27 दिसम्बर को एक विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए, जिसमें हर गरीब को एक रूपया किलो गेहूँ-चावल देने की योजना से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई गरीब सरकारी जमीन पर आवास बनाकर पुराने समय से रह रहा होगा तो उसे वहाँ से किसी भी सूरत में बेदखल नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले पाँच साल के दौरान गरीबों के लिए 15 लाख मकान बनाये जायेंगे। सभी बस्तियों में पानी की सुविधाएँ मुहैया करवाई जायेगी।

विदिशा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनायेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विदिशा को हिन्दुस्तान का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा। विदिशा के प्रत्येक गाँव के प्रत्येक घर में स्वच्छ शौचालय बनेगा। जिले में निर्विरोध चुनी जाने वाली ग्राम पंचायत का काया-कल्प किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि वे विदिशा का सघन दौरा कर प्रत्येक गाँव तक पहुँचने का प्रयास करेंगे।

मुख्य घोषणाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभा में मौजूद छात्रों से पूछा कि वे कॉलेज की पढ़ाई करने क्या विदिशा जाते हैं। छात्रों के हाँ कहने पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले सत्र से उन्हें विदिशा नहीं जाना पड़ेगा। गुलाबगंज में ही कॉलेज खोला जायेगा। श्री चौहान ने किसानों की माँग मंजूर करते हुए गुलाबगंज में 9 बैराज की स्वीकृति दी।

अहमदपुर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के अहमदपुर कस्बे में भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब हर साल गरीबों के लिए 3 लाख मकान बनाये जायेंगे। श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ष किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जायेगा। श्री चौहान ने अधिकारियों से कहा कि जनसभा में मिलने वाले प्रत्येक आवेदन का परीक्षण कर नियत समय में उनका निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक पखवाड़े में विदिशा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार एवं जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।