कमिश्नर-कलेक्टर कान्फ्रेंस आज

मुख्यमंत्री श्री चौहान चार सत्र में करेंगे विभिन्न विषय पर चर्चा

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 18, 2013, 15:58 IST
 

कमिश्नर-कलेक्टर कान्फ्रेंस 19 दिसम्बर गुरुवार को नर्मदा भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल में सुबह 9.45 बजे से होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कान्फ्रेंस में कमिश्नर, कलेक्टर एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विभिन्न विषय पर चर्चा करेंगे। कान्फ्रेंस में चार सत्र होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रथम सत्र में सुबह 9.45 बजे अधिकारियों को सम्बोधित करेंगे। कान्फ्रेंस में सुबह 10 से 10.45 बजे 15 लाख आवास निर्माण, 10.45 बजे मुख्यमंत्री खेत-सड़क योजना और 11.10 बजे सामाजिक न्याय विभाग के संबंध में चर्चा होगी।

द्वितीय सत्र में पूर्वान्ह 11.30 बजे से सिंचित क्षेत्र 25 लाख से 40 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने, 12 बजे फसल बीमा एवं फसल हानि राहत, 12.30 बजे युवाओं का रोजगार उन्मूलक कौशल उन्नयन और 1 बजे से पाँच लाख युवाओं को रोजगार तथा लघु एवं कुटीर उद्योगों के विस्तार पर चर्चा होगी।

तृतीय सत्र में अपरान्ह 2.30 बजे से सार्वजनिक वितरण प्रणाली, 3 बजे स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन, 3.30 बजे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था पर चर्चा होगी। चौथे एवं समापन सत्र में शाम 4 बजे सुशासन एवं लोक सेवा प्रदाय और 5 बजे कानून-व्यवस्था पर चर्चा होगी। शाम 6 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्.बोधन होगा। चर्चा के दौरान संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव के साथ विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। मंत्रालय या विभागाध्यक्ष कार्यालय के अन्य अधिकारी कान्फ्रेंस में शामिल नहीं होंगे।