Gadar Movie: क्या आपने कभी सोचा 9 जून को ही क्यों रिलीज हो रही है सनी देओल की ‘गदर’, कारण जान नहीं होगा यकीन

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म 9 जून को आयेगी, जिसको लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। गदर तारा सिंह और सकीना की पुरानी यादों को ताजा करेगी, वहीं अशरफ अली से सकीना को छुड़ाने से लेकर हैंडपंप खींचने तक सभी सीन्स एक बार फिर देखने को मिलेंगे। ऐसे में आपने ये सोचा है कि निर्माता इसे 9 जून को ही क्यों रिलीज कर रहे हैं। अगर नहीं तो आइये बताते हैं इसके पीछे का कारण…

गदर 9 जून को क्यों हो रही रिलीज

सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी, क्योंकि 11 अगस्त को गदर 2 आ रही है, लेकिन उससे पहले 9 जून को पहला पार्ट फिर से रिलीज हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी दिन अमीषा पटेल यानी सकीना का जन्मदिन है। ऐसे में मेकर्स ने इसलिए इस खास दिन को चुना है। अमीषा की बात करें तो एक्ट्रेस ने गदर में सकीना बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनके डायलॉग्स से लेकर मासूमियत तक आज भी सबको याद है।

गदर के बारे में

अनिल शर्मा की गदर एक प्रेम कथा उस समय बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा अमरीश पुरी भी अहम भूमिका में थे। फिल्म मुख्य रूप से तारा के इर्द-गिर्द घूमती है। तारा सिंह, अमृतसर का एक सिख ट्रक ड्राइवर, जिसे पाकिस्तान के लाहौर में एक राजनीतिक परिवार की मुस्लिम लड़की सकीना (अमीषा द्वारा अभिनीत) से प्यार हो जाता है। बाद में वह अपने प्यार को पाने के लिए दुश्मनों का सामना करता है। मूल हिट के बीस साल बाद, गदर 2 रिलीज होगी। सीक्वल को लखनऊ सहित कई जगहों पर फिल्माया गया था।