रिलायंस ने लॉन्च की जिओ फाइबर. 100 MBPS तक मिलेगी स्पीड

गैजेट्स डेस्क. लम्बे समय के इंतजार के बाद रिलायंस जिओ ने गुरुवार को फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को शुरू कर अपने सभी ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा कर दी है. रिलायंस कंपनी ने जिओ फ़ाइबर प्लान, उनके रेट, होम फोन लैंडलाइन, सेट-टॉप बॉक्स और अन्य विषय मे जानकारी दी है. जैसे की कंपनी ने घोषणा की थी. जिओ फाइबर की सेवा देश के 1600 शहरों में शुरू की जाएगी. रिलायंस कंपनी ने अपने 42वें वार्षिक आमसभा के दौरान 5 सितंबर को लॉन्च करने की घोषणा कर दी थी. जिओ के मुताबिक कंपनी शुरुआत में 6 प्रीपेड प्लान पेश करेगी. जिसमे ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम प्लान शामिल है. इसमे ब्रोंज सबसे कम कीमत (699 रुपए प्रति माह) के दर से 100 MBPS की इंटरनेट स्पीड देगी.

हाई स्पीड इंटरनेट के साथ. जिओ फाइबर प्लान से हर 5 कनेक्शनों के लिए कंपनी के होम फोन लैंडलाइन, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग और नॉर्टन एंटीवायरस से मुफ्त घरेलू वॉयस कॉल की भेट करेगा. विशेष कर जिओ फाइबर प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान यूज़र्स को जिओ वीआर प्लेटफॉर्म, जिओ फर्स्ट-डे फर्स्ट-शो सिनेमा सर्विस और गेमिंग फीचर की सर्विस देगा.